रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के अहिया रायपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जर्जर मकान अचानक भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे खेल रहे एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे मलबे के नीचे दब गए जिसमें 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई वह दो बच्चों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है व एक मासूम अपनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अहिया रायपुर निवासी हर्षित, सुमित वह उसकी चचेरी बहन शुभी एक जर्जर मकान के नीचे खेल रहे थे कि अचानक जर्जर मकान ढह गया वह तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला व आनन-फानन तीनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान हर्षित व सुमित की मौत हो गई व सुभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
