बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र की थुलेडी चौकी अंतर्गत बीते मंगलवार की मध्य रात्रि में बछरावां महाराजगंज मार्ग पर मलिक पुर सरैया गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत, कई बुरी तरह जख्मी। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि दुर्घटना उस समय की है जब स्कार्पियो सवार सभी युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत कर अपने घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वह सरैया गांव के पास पहुंचे अचानक दुर्घटना घटित हो गई। ग्रामीणों की मानी जाए तो उनका कहना है कि अचानक किसी जानवर के सामने आ जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और इधर उधर कई बार पलटने के बाद रोड किनारे खाई में जा गिरी तथा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस के द्वारा स्कार्पियो सवारों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक दीपक पुत्र गया प्रसाद निवासी जलालपुर थाना बछरावां रायबरेली की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही ननकऊ पुत्र जगत पाल निवासी जलालपुर थाना बछरावां रायबरेली एवं लव कुश निवासी रसूलपुर थाना बछरावां रायबरेली बुरी तरह जख्मी हो गए तथा धर्मेंद्र कुमार निवासी जलालपुर थाना बछरावां की मृत्यु हो गई। धर्मेंद्र कुमार पेशे से दवा विक्रेता थे। वह अपने पीछे एक मासूम बेटी और फलता फूलता परिवार छोड़ गए। धर्मेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस बाबत चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं सभी घायलों का इलाज चल रहा है।