रायबरेली। (मनीष अवस्थी) गेहूं की मड़ाई करते समय ट्रैक्टर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण भीषण गर्मी में कल पुर्ज़ों का घर्षण बताया जा रहा है। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मामला मिल एरिया थाना इलाके के छेदी के पुरवा का है। यहां गेहूं के खेतों के बीच मड़ाई हो रही थी। इसी दौरान अचानक थ्रेसर चलाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर के एक तरफ आग लग गई। आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह दूर दराज से पानी ला कर आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रैक्टर जल कर राख हो गया।