राहुल मिश्रा
रायबरेली शिवगढ़। थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुन्दगढ़ में रविवार की सायंकाल से घर वापस नही आए युवक का शव घर के सामने स्थित कुएं में बोरे के अन्दर मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक रविवार को दुन्दगढ़ निवासी सुधीर कुमार वर्मा उम्र 26 वर्ष जो रविवार को 70000 रुपये लेकर बछरावा नया थ्रेशर खरीदने गया था। शाम साढ़े 4 बजे जब घर वापस आया तो उसकी पत्नी ने पूछा क्या हुआ थ्रेसर नही मिला क्या ? तो उसने कहा अभी आकर बताते हैं इतना कहने के बाद वह कहीं चला गया शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन सुधीर कुमार वर्मा का कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुधीर की पत्नी मीनाक्षी की तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। गुरुवार को सुबह घर के सामने एक कुएं में एक महिला जब कुएं से पानी निकालने गई तो देखा कि बोरे में कुछ उत्तरा रहा है जिसको लेकर वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को कुएं से बाहर निकाला तो उसने देखा कि सुधीर कुमार का शव है। सुधीर कुमार के सर पर चोट के निशान भी थे सर से खून बह रहा था पैरों को रस्सी से बांधकर बोरे के अन्दर डाला गया था, बोरा ऊपर से बंधा था। पत्नी मीनाक्षी का कहना है कि 70000 रुपये लेकर बछरावां थ्रेसर खरीदने गए थे लौटकर घर वापस आए तो हमने पूछा भी क्या हुआ तो कुछ बताए नही बोले अभी वापस आकर बताते हैं,उसके बाद कहीं चले गए, जिसके बाद वापस नही आए। जिनका शव कुएं में मिला है पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि मेरे पति की हत्या की गई हत्या कर शव बोरे में डालकर कुंए में फेका गया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है।