ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। कहते हैं कि परिवर्तन होने के बाद कुछ न कुछ नया दिखाई देता है, परंतु बछरावां थाना प्रभारी राकेश सिंह के स्थानांतरण के बाद थाना क्षेत्र में कुछ नया होने के बजाय अपराधों के ग्राफ में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी नजर आ रही है। कहीं दरवाजे पर बैठी महिला के गले से चेन खींच ली जाती है, तो कहीं दुकान में चोरी हो जाती है। ऐसा ही एक वाकया बीती रात सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मारुति मिश्रा के घर देखने को मिला जहां लगभग 10 से 12 लाख की चोरी हो गई। बीते कई दिनों कई चोरी एवं छिनैती के मामले थाना क्षेत्र के कस्बे से ही आ चुके हैं, जो कहीं न कहीं कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक श्री बाबू पर सवालिया निशान उठाते हुए उनकी नाकामी को पूर्ण रूप से प्रदर्शित कर रहे हैं। घर मालिक मारुति मिश्रा की मानी जाए तो उनका कहना है कि घटना रात की है जब हम सभी सुबह सोकर 5:00 बजे उठे तो हमने अपने कमरे को बाहर से बंद पाया, जो घर के दरवाजे कभी बंद नहीं होते तो वह पूर्ण रुप से बंद मिले। जब हमने घर के अन्य कमरों की छानबीन शुरू की तो कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला और छोटे बक्से जिसमें माताजी और मेरी धर्मपत्नी के जेवरात वगैरह रखे थे वह ऊपर छत पर मिले। साथ ही साथ उन्होंने लगभग 10 से 12 लाख रुपए की चोरी होने की आशंका जताई है। और स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज श्री बाबू ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही दोषियों को पकड़कर उचित कार्यवाही की जाएगी। परंतु कस्बे के अंदर लगातार हो रही चोरी, छिनैती की घटनाओं को देखकर यक्ष प्रश्न उठना लाजमी हो जाता है कि आखिरकार कब तक कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक श्री बाबू अपनी वर्दी का मान रखते हुए ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने में असरदार साबित हो पाएंगे।