रायबरेली: (मनीष अवस्थी) इन दिनों रायबरेली में चोरों का आतंक इस तरह से व्याप्त है कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा चोरों के हौसले इस समय इतना बुलंद हो गए हैं की एक साथ तीन घरों को निशाना बनाकर लगभग 10 लाख रुपए ज्यादा का माल पार कर दिया है पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे गिल्लिहा का गांव का है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और सारे साक्ष जुटाए।
दरअसल पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे जिला गांव का है जहां पर बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस कर घर पर रखा नगदी सहित गैलरी पार कर दी है चोरों ने एक नहीं दो नहीं तीन तीन घरों को एक साथ निशाना बनाया तिरु घरों से लगभग 1500000 रुपए का माल चोरों ने पार कर दिया है फिर हाल परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है जिसके बाद मौके पर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर सारे साक्ष्य जुटाए।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे गिल्लिहा गांव में दो सगे भाई व एक अन्य घर को चोरों ने निशाना बनाया जिसकी सूचना मिली है घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और पूरे घटना का निरीक्षण किया गया है जो पीड़ित है उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है शीघ्र ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।