मनीष अवस्थी
रायबरेली में उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब 1 को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट गई बस पलट जाने के चलते बस पर सवार एक दर्जन से ज़्यादा सवारियां घायल हो गई हैं।घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उनका इलाज चल रहा है। दरअसल पूरा मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के लालगंज रायबरेली मार्ग का है।यहां विकासनगर डिपो की बस लालगंज से सवारियां लेकर रायबरेली जा रही थी।यहां सकलनारायण इंटर कालेज के पास एक स्कूल वैन को बचाने में बस पलट गई।बस में सवार दर्जन भर से ज़्यादा सवारियां घायल हो गईं।घायलों में चार की हालत गंभीर है जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।