रिपोर्ट नितिन शुक्ल
सरेनी रायबरेली- जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं इस समय बारिश का मौसम बड़ी जोरों पर चल रहा है एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर एक गरीब परिवार का मकान बारिश के कारण गिर गया बाल बाल बचे गरीब परिवार के लोग जिसमें की उस गरीब परिवार को प्रधान द्वारा अभी तक आवास नहीं दिया गया कई बार शिकायत की गई व 1076 पर सूचना दी गई सभी कर्मचारी लोग अनदेखा कर दिया गया सरेनी क्षेत्र के पूरे नयापुरवा गांव के रहने वाले जवाहरलाल पुत्र मोतीलाल एक गरीब परिवार से गांव में रहकर के जीवन यापन करते हैं आज वही कुदरत ने इतनी जोर बारिश हुई कि पूरा मकान गिर गया सर छुपाने के लिए जगह नहीं है गरीब परिवार प्रशासन से गुहार लगा रहा है मीडिया कर्मियों के सामने गिड़गिड़ा रहा है सरकार से गुजारिश कर रहा है कि हमें कुछ मदद की जरूरत है इस गरीब परिवार को आवास की अति आवश्यकता है