रायबरेली। (मनीष अवस्थी) क्षेत्र में जहां एक तरफ गर्मी का सितम जारी है तो वहीं बिजली भी अपने सितम से सभी के पसीने निकाल दे रही है। बिजली विभाग द्वारा घरों में अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।वहीं सरकारी विभागों की बात की जाए तो यहां पर लगता है बिजली मुफ्त में मिल रही है तभी तो एक तरफ जहां अधिकारी प्रशासनिक मीटिंग में व्यस्त रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके केबिन के पंखे, एसी व कूलर निर्बाध तरीके से चलते रहते हैं।
विकास भवन के जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि पूर्ति अधिकारी, डीपीओ ऑफिस, जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय आदि ऐसे कई ऑफिस में आज एसी, पंखा, कूलर चल रहे थे। जबकि उस अधिकारियों के केबिन में कोई नही बैठा था। जब अधिकारियों के न होने के बारे में पूछा गया तो पता चला कि सभी अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंत्री जी की बैठक में गए हैं।
ऐसे में बिजली की बर्बादी सरेआम कर रहे अधिकारी को इस बात का भय नही है कि बिजली का बिल उसे अपनी जेब से नही भरना है। वरना वे अपने घर मे जैसे बिजली की बचत करते हैं अपने ऑफिस में भी करते।