रायबरेली।ओम शिव शक्ति मानव सेवा महिला मंडल रायबरेली द्वारा जिला अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी , गायत्री कसौधन , एवं ऊषा सिंह के नेतृत्व में अलीगढ़ के टप्पल ग्राम में विगत दिवस हुई मासूम बच्ची की निर्मम हत्या एवं शनिवार को हमीरपुर में10 वर्ष की बच्ची की हत्या पर आक्रोशित होकर स्थानीय शहीद चौक पर परिजनों को न्याय दिलाने एवं बच्ची को अश्रुपूरितश्रद्धांजलि अर्पित करने को एकत्र हुए। महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।

शासन प्रशासन को ऐसी निर्मम हत्या करने वालों के परिजनों और रिश्तेदारों को शासन से मिलने वाली सुविधाए निरस्त कर देना चाहिए ।जिससे कि दोबारा ऐसी हरकत करने को कोई सोच ना सके। इस मौके पर कुसुम भदौरिया ,नेहा सिंह, निधि सिंह ,कुमकुम मिश्रा, दीपशिखा ,आराधिका ,अर्चना मिश्रा, ओजस्वी सिंह ,रिचा मिश्रा मनु, अनुराग सिंह, अनुष्का सिंह ,चांदनी सिंह ,अश्मित सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रियंका अवस्थी