मनीष अवस्थी
रायबरेली। रायबरेली में विवाहिता की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या आरोपी मृतका का जेठ बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना इलाके के मधुवन क्रॉसिंग के पास का है। यहां रेलवे वाशिंग लाइन के किनारे गुड्डन नाम की महिला अपने पति और जेठ के साथ रहती थी। प्रतापगढ़ की रहने वाली गुड्डन की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी अमेठी में हुई थी। यहां शादी के बाद से ही मकान को लेकर गुड्डन के पति और उसके बड़े भाई के बीच विवाद शुरू हो गया था। आज फिर इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो उसके जेठ ने गुड्डन पर फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली लगने से गुड्डन की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजन फिर भी उसके जीवन की आस में इमरजेंसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।