रायबरेली। दुनिया 21वीं सदी में है लेकिन आज भी लोग बीमार को डॉक्टर से नही बल्कि झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं के चक्कर मे पड़े रहते हैं। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमे संदिग्ध परिस्थितियों में एक 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत हो गई।
परिजनों ने एक व्यक्ति पर झाड़-फूंक करके मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इमरान पुत्र सादिक अली को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसे झाड़-फूंक कराने एक व्यक्ति के पास ले गए जिसके बाद बच्चे की हुई मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को भी जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर लगभग 4 थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी महिपाल पाठक मौके पर पहुंच गए। वही पुलिस ने 5 साल के मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं