मनीष अवस्थी
रायबरेली। पत्नी से नाराज़ हो कर एक पति ने घातक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन देहात स्थित चौधराना मुहल्ले का है जहां मृतक जावेद जो की पेशे से मकैनिक था उसका पत्नी से विवाद के चलते पत्नी के घर छोड़ मायके जाने से खफा उसके पति ने पेट्रोल छिड़ककर आत्म हत्या कर लिया जब तक परिजन पहुंचते तब तक जावेद पूरी तरह से जल चुका था, किसी तरह परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया सलोन पुलिस आत्महत्या के पीछे अन्य कारणों की भी जांच करने में जुटी।