रायबरेली। (मनीष अवस्थी) एक मजनू की बीच सड़क जमकर चप्पलों से पिटाई हुई है। परिजनों ने पिटाई का वीडियो बनाकर खुद ही वायरल किया है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके का है। यहां ददौर गांव के पास रहने वाली एक छात्रा सड़क छाप मजनू से परेशान थी। छात्रा ने पहले तो मजनू को नज़र अंदाज़ किया। बाद में जब मजनू की हरकतें ज़्यादा बढ़ीं तो छात्रा ने पूरी बात अपनी मां से बता दी। मां ने मजनू को सबक सिखाने की ठानी और उस रास्ते पर छिप कर बैठ गई जिधर से बेटी स्कूल जाती थी। बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी उसने भी अपनी साइकिल उसके पीछे लगाकर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। अचानक छात्रा की मां सामने आ गई जिसने सड़क छाप मजनू को चप्पलों से धुन दिया। इसी बीच आम लोगों का मजमा लग गया और मजनू को हिदायतें देकर छोड़ दिया गया।