मनीष अवस्थी
रायबरेली में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपकी आंखों में भले आंसू भर दे लेकिन छाती गर्व से फूल जाएगी।यह वीडियो एक शादी का है।बीती रात यह शादी आयोजित हुई थी शहर के प्लीजेंट व्यू मैरिज हाल में।इस वीडियो में छिपी है गौरान्वित कर देने वाली पूरी कहानी।दरअसल यह शादी है बीते पांच अक्टूबर को कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के बहन की।मीर मीरानपुर गांव के रहने वाले शैलेन्द्र की शहादत के बाद घर में यह पहला खुशी का मौका था।लेकिन हर आंख नम थी क्योंकि जिस बहन ज्योति की शादी थी उसका भाई साल भर पहले देश पर जान कुर्बान कर चुका था।लेकिन वधु ज्योति और वर अजय सिंह चौहान समेत दोनों परिवार के लोग उस वक्त खुशी से झूम उठे जब सीआरपीएफ के जवान इस शादी में भाई की भूमिका में पहुंचे।ज्योति के भाई बने जवानों ने बहन की शादी के समय सम्पन्न होने वाली हर रस्म को अंजाम दिया तो वहां मौजूद सभी की छाती गर्व से फूल गई।