रायबरेली: प्लाट का बैनामा करवाने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर परिवार

0
468

रायबरेली। प्लाट का बैनामा करवाने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने व प्रताड़ना का एक परिवार शिकार हो रहा है। पीड़ित व्यक्ति विपिन कुमार निवासी ग्राम नारायणपुर थाना शिवगढ़ ने शीला रावत ग्राम मेहरबान खेड़ा मजरे मोड़ा थाना शिवगढ़ के द्वारा उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उक्त महिला पिछड़ी जाति से है और धनबल व पुलिस के साथ सांठगांठ करके उसकी जमीन कबजाने में लगी है। जबकि 15 दिन पहले उसने प्लाट के मालिक से प्लाट की कुल कीमत देकर बैनामा अपने नाम करवा लिया है। पीड़ित ने उसकी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए जब कोतवाली महाराजगंज में दरख्वास्त दी तो उसकी एक न सुनी गई। जबकि एक मारपीट के मामले में उसे व अन्य 5 लोगों को ही दोषी बना दिया गया। अब वह दबंग महिला एससी एक्ट में फंसाने व जाने से मरवा देने की धमकी भी दे रही है। विपिन कुमार ने आज एक लिखित शिकायत पुलिस कप्तान को दी व न्याय की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.