रायबरेली– तीन तलाक,हलाला और निकाह के मकड़जाल में फंसी रायबरेली की मुस्लिम महिला, एक ही महिला का पांच बार निकाह,पांच बार तलाक और दो बार हुआ हलाला,तीसरे हलाला पर बगावत कर बैठी मुस्लिम महिला, तीन तलाक के बाद मंझले देवर से हलाला के बाद फिर हुआ निकाह,पति ने दोबारा तलाक दिया तो छोटे देवर से हुआ हलाला,तीसरी बार तलाक के बाद पति के बहनोई से हलाला की योजना बनी तो टूट गई मुस्लिम महिला,अंत में पुलिस का सहारा लिया तो सीओ सिटी वंदना सिंह ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,मिल एरिया थाना इलाके के एक गांव का मामला।