रायबरेली :तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

0
572

मनीष अवस्थी


हरचंदपुर रायबरेली थाना क्षेत्र के छतैया के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिस साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर आगे जाकर खाई में पेड़ से टकराई कार सवार मौके से फरार हो गए।
दरअसल अनंत कुमार वर्मा उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी छतैया साइकिल से घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और वहीं युवक रोड से बाहर जाकर खाई में गिर गया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसआई सीताराम मिश्रा ने बताया घटना की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया हुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.