मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली थाना क्षेत्र के छतैया के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिस साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर आगे जाकर खाई में पेड़ से टकराई कार सवार मौके से फरार हो गए।
दरअसल अनंत कुमार वर्मा उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी छतैया साइकिल से घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और वहीं युवक रोड से बाहर जाकर खाई में गिर गया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसआई सीताराम मिश्रा ने बताया घटना की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया हुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।