रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ज़हरीली शराब से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले दो सगे भाइयों की पचास लाख की संपत्ति कुर्क की है। गैंगेस्टर ऐक्ट में हुई कार्रवाई के दौरान जायसवाल बंधु नानू और प्रदीप के अमावां चौराहा स्थित आरओ प्लांट समेत अन्य संपत्तियों पर पुलिस ने सील लगा दिया है। सीओ सदर वंदना सिंह और तहसीलदार सदर की मौजूदगीं में दो थानों की पुलिस ने गाजे बाजे के साथ लाउडस्पीकर पर ऐलान करते हुए जायसवाल बंधुओं की संपत्ति को कुर्क किया है। सीओ सदर के मुताबिक ज़िलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क की गई है। यह दोनों ही मिल एरिया थाने के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं।