रायबरेली: अपराधियों पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। शराब माफियों पर जिला प्रशासन और पुलिस की नजरें टेढ़ी हो ग। एक के बाद एक-एक करके शराब माफियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही। रायबरेली में शराब माफिया पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान समेत 2 करोड़ 29 लाख की संपत्ति गाजे-बाजे के साथ कुर्क की गई है। शराब माफिया राही के ग्राम प्रधान और उनके भाई की 1.29 करोड़ की संपत्ति शनिवार को कुर्क कर दी गई. दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उक्त कार्रवाई प्रशासन ने की है।
मिल एरिया के राही गांव में रहने वाले गया प्रसाद जायसवाल के बेटेअमन और कोमल जायसवाल पर अवैध शराब बिक्री समेत कई अपराधिक मामले दर्ज थे. जिसे लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की टीम गाजे-बाजे के साथ राही गांव पहुंची. यहां लाउडस्पीकर से फरमान जारी किया गया और उसके बाद 14-1, गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई शुरू हुई. कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।