–रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कप्तान समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके का है।यहां सारस होटल के पीछे श्याम नगर में सहायक प्रबंधक जय प्रकाश पाल किराए के मकान में रहते थे।कानपुर के रहने वाले सहायक प्रबंधक की यहां बैंक ऑफ बड़ौदा डीह शाखा में तैनाती थी।बीती रात सहायक प्रबंधक बैंक से अपने घर वापस आये थे।घर के बगल में बनी पार्किंग में कार खड़ी कर उससे उतरे ही थे तभी हत्यारे ने उन पर फायर कर दिया।शरीर पर पांच गोली के निशान मिले हैं।रात भर किसी को पता नहीं चला।सुबह किसी ने शव पड़ा देखकर 112 पर सूचना दी।सूचना मिलते ही कप्तान समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।उधर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर रात साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति जाते हुए और फिर कुछ मिनटों के भीतर ही वापस भागते हुए दिख रहा है।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है।