रायबरेली। ( मनीष अवस्थी) धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का शोर कम करने सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाए जाने तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार
ऊंचाहार विकास खंड के ग्राम पंचायत कजियाना निवासी मुस्लिम महिला धर्मगुरु फलक नफीस इदरीसी ने लोगों से की अपील ईद की नमाज ईदगाह मस्जिद मे ही अदा करें
सड़कों या फिर किसी रास्ते पर नमाज़ अदा ना करें रमजान का पाक और मुकद्दस महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया इस अवसर पर देश भर में ईद की नमाज बड़े पैमाने पर मुसलमान भाई अदा करेंगे
लाउड स्पीकर की आवाज मानक के अनुसार ही रखी जाए ताकि आपसी सौहार्द कायम रहे
सदका ए फ़ित्र नमाज़ से पहले अदा करें जिससे गरीब और जरूरतमंद भी ईद की खुशियां मना सकें इस मौके पर अपने परिवार वालों के साथ देश में अमन और शांति और मुल्क की तरक्की के लिए विशेष दुआ करें