मनीष अवस्थी
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जनपद में इन दिनों एम्बुलेंस चालकों का मांगों को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है आज मंगलवार को शहर के गोरा बाजार स्थित मैदान में सिटी मजिस्ट्रेट सहित स्वास्थ्य विभाग कि टीम पहुंच कर एम्बुलेंस चालकों को समझाने का प्रयास जरुर किया पर एम्बुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर अडे रहे। हालांकि इस बीच सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी पुलिस बल भी मुश्तैद रहा। दरअसल पिछले तीन दिनों से एम्बुलेंस चालकों ने विभिन्न जनपदों में अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है जिससे जनपद के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है