मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के पूरे नैकानी मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज रोड स्थित पूरे नैकानी मोड़ का है जहां पर 7 वर्षीय अनमोल अपनी मां के साथ रोड पार कर रहा था तभी अनमोल कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने तुरंत घायल अनमोल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष उरेश सिंह ने बताया कि कार की चपेट में आकर 7 वर्षीय अनमोल की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।