ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। उत्तर प्रदेश के स्व प्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नो सेवी शिक्षकों के समूह एडु लीडर्स यूपी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग की अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप रही उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने अपने विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के जैसे बच्चे तैयार करें कार्यक्रम में एक एडूलीडर्स के संस्थापक डॉक्टर सर्वेस्ट मिश्र ने सभी 75 जनपदों से जुड़े हुए शिक्षकों की प्रशंसा की। जनपद रायबरेली के जिला संयोजक विनीत श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनपद के अधिक से अधिक शिक्षकों को इससे जोड़कर भाषण, निबंध, पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता में बहुत से शिक्षकों तथा छात्रों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कराया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से शिक्षा दीक्षित, गौरव शर्मा, सुनीता, स्वाति मिश्रा, कमलेश यादव, नीतू सिंह ,खुशबू कनौजिया आदि तथा छात्रों में निशू ,अजीत कुमार आदि शामिल रहे।