प्रतापगढ़: जेठवारा थाना के रामचंद्रपुर गांव में भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मोबाइल के विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। हालांकि घटना को लेकर कई तरह की की बाते आ रही हैं। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है और पूंछताछ कर रही है। घटना को ऑनर किलिग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
रामचंद्रपुर गांव में गुड़िया शुक्ला नामक युवती की हत्या उसी के भाई धीरज शुक्ला ने गोली मारकर कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया गया है। प्रथम दृष्टया मोबाइल का विवाद सामने आ रहा है।