प्रतापगढ़: योगी सरकार में पूर्व मंत्री रहे महेंद्र सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने करमाही गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में आंवले के उत्पाद की बड़ी यूनिट लगाने पर भी चर्चा की।
वार्ता के दौरान सीएम ने कहा कि आंवला इस जिले की पहचान है, ऐसे में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर शनिवार दोपहर तीन बजे करमाही गांव में उतरा। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी थे।
इसके बाद डा. महेंद्र सिंह से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सामने टेबल पर रखे आंवले के उत्पाद को देखकर मुख्यमंत्री ने उस पर चर्चा भी की।
सीएम ने कहा कि आंवला तो प्रतापगढ़ की पहचान है। यहां आंवले की यूनिट स्थापित है कि नहीं। इस पर पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा, विधायक राजेंद्र मौर्य बोल पड़े कि यहां आंवले की कोई बड़ी यूनिट नहीं है। इस वजह से किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। बंद पड़ी एटीएल फैक्ट्री में आंवले के उत्पाद की कोई बड़ी फैक्ट्री लग जाए तो किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस पर मुख्यमंत्री ने यहां आंवले की बड़ी यूनिट लगाने पर विचार करने की बात कही।