रायबरेली शिवगढ़। (अंगद राही) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भवानीगढ़ चौराहा स्थित कॉग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में बैठक कर ईडी के प्रति विरोध प्रकट किया, और कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां राहुल गांधी को मानसिक रूप से टॉर्चर कर रही हैं। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कहा कि हम लोग भारत सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हैं ,भर्त्सना करते हैं। ईडी द्वारा राहुल गांधी को लगातार सम्मन देकर तलब किया जा रहा है, नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है। बैठक के बाद पैदल मार्च कर भवानीगढ़ गोल चौराहे पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पार्टी के ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में ही रोक लिया और समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। गौरतलब हो कि मंगलवार को सुबह 10 बजे शिवगढ़ पुलिस को यह जानकारी मिली कि भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर कांग्रेसी भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं जो पैदल मार्च निकालकर गोल चौराहे पर ईडी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर कुछ ही पलों में थानाध्यक्ष राकेश चन्द्र आनन्द भारी पुलिस फोर्स के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच गए। जहां थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने कांग्रेसियों को समझाते हुए कहाकि विरोध प्रदर्शन न करें यदि कोई ज्ञापन देना चाहते हैं खण्ड विकास अधिकारी महोदय को सूचना देकर यहीं बुला ले उनको जिसको संबोधित ज्ञापन देना है दीजिए, आपका ज्ञापन किसको संबोधित होगा उस तक पहुंच जाएगा। किन्तु कांग्रेसी नही माने और प्रदर्शन के लिए भवानीगढ़ गोल चौराहे पर जाने लगे, किंतु पुलिस ने कांग्रेसियों को कार्यालय प्रांगण में ही रोक लिया। थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद कांग्रेसी मान तो गए लेकिन उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस प्रकार थानाध्यक्ष राकेश चन्द्र आनंद की सूझबूझ से भवानीगढ़ गोल चौराहे पर होने वाला कांग्रेसियों का ब्लॉक स्तरीय ईडी प्रति होने वाला विरोध प्रदर्शन टल गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशंकर शुक्ला, ममता सिंह, गिरिजेश श्रीवास्तव, जिला सचिव दिनेश यादव, सेवादल प्रदेश सचिव विवेकानंद चौरसिया, रामकिशोर मौर्य,अशोक यादव, हरिशंकर तिवारी, राजू, अनिल शुक्ला, रामू रावत, धीरेंद्र दीक्षित, बृजेंद्र द्विवेदी, संतोष शुक्ला, देवेंद्र अवस्थी, हीरालाल, चंद्रमोहन दीक्षित, मुकेश तिवारी, सोमनाथ मौर्य, सखाराम ,बृजमोहन गिरी आदि लोग मौजूद रहे।