मनीष अवस्थी
रायबरेली। संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन पर रायबरेली में सख्त पहरा बैठाया गया है।यहां किसान नेताओं के घर पर रविवार रात से ही भारी पुलिस बल तैनात है।किसान नेताओं को उनके घर में ही नज़रबंद कर दिया गया है।किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन उनके ऊपर पहरा बैठाकर आंदोलन को विफल करना चाहता है।नेताओं ने कहा कि प्रशासन जितना भी चाहे अत्याचार कर ले लेकिन आंदोलन फेल नहीं होगा।उधर रविवार रात से ही रेलवे स्टेशन पर पुलिस का कड़ा पहरा है। रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।सीओ सिटी की अगुवाई में सिविल पुलिस और जीआरपी के जवान सुबह से ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात हैं।सीओ सिटी महिपाल पाठक का कहना है कि किसी को भी अराजकता करने की इजाज़त नहीं है।रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है।यहां सभी ट्रेनों का बिना किसी अवरोध के आवागमन हो रहा है।उन्होंने कहा सुबह से अब तक तीन से चार ट्रेनें सुगमतापूर्वक यहां से पास हो चुकी हैं।