रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली।आइसोलेशन कक्ष से भागने वाले कुबना गांव के 9 लोगो को हल्का लेखपाल की तहरीर पर कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान उन लोगो को कोतवाली पुलिस द्वारा आइसोलेट भी किया गया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र क़े कुबना गांव का है, जहां कुबना गांव के ही निवासी संतोष कुमार पुत्र श्रीराम,प्रशांत कुमार पुत्र श्री राम,हनुमान पुत्र हरिद्वार,त्रिभवन पुत्र सतगुरु,अखिलेश पुत्र हनुमान, सोहनलाल पुत्र दयाराम,रत्नेश पुत्र रामकेवल,मनीषा पत्नी रत्नेश, मिथिलेश पत्नी रामनरेश को भी आइसोलेट किया गया था बावजूद इसके ये लोग आइसोलेशन सेंटर से निकल कर घर भाग गए। जिसके पश्चात हल्का लेखपाल बद्रीनाथ त्रिपाठी की तहरीर पर इन सभी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 188/269/270/एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम,2005/51ख के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।