रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर: चांदा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ विजयमल यादव व कोतवाल प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में चांदा कस्बे में पुलिस बल के साथ बकरीद व स्वातंत्रता दिवस को देखते हुए फ्लैग मार्च किया व लोगो से शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील की ।फ्लैग मार्च चांदा कस्बे के सभी मार्गो पर टहलते हुए लोगो में शांति व अमन चैन कायम करते हुए सभी को त्यौहार मनाने की सलाह दी ।फ्लैग मार्च से लोगो में पुलिस की सक्रियता को लेकर भी लोगो ने इसकी सराहना की ।इस दौरान दरोगा प्रवीण मिश्र राम किशोर रावत रंजीत पाठक विकास गुप्ता पवन मिश्र राकेश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में सिपाही भी शामिल रहे ।