मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान दो युवकों को के पास से गांजा बरामद किया गया वह दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि गंगागंज क्षेत्र में चेकिंग चल रही थी तभी गंगागंज से गुलुपुर तिराहे की तरफ आ रहे लेकिन गुलुपुर कासिम जाने वाली रोड पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए और उनके पास दो थैले थे पुलिस को शक हुआ तो दोनों को रोकना चाहा लेकिन वह भागने लगे तभी चौकी इंचार्ज शिव बाबू गुलुपुर अपने में फोर्स के साथ उन दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया जिसमें एक अभियुक्त सौरभ तिवारी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम वह दूसरे साथी सचिन तिवारी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम का गांजा पुलिस ने बरामद कर लिया और दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया वहीं चेकिंग कर रही टीम में चौकी इंचार्ज शिव बाबू हेo काo रमेश चंद्र, काo नदीम काo योगेंद्र यादव, काo पंकज राजौरा, काo इंद्रजीत, काo अभिजीत, काo नवीन भाटी की अहम भूमिका रही।