मनीष अवस्थी
रायबरेली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विवादित बयान दिया है।उन्होने कहा है कि जिन्ना को मानने वाले लोग यूपी से चुनाव ना लड़ें।भाटिया ने कहा,ऐसे लोगों के लिए जहां के जिन्ना है वहीं है जगह। उन्होंने कहा यूपी में योगी के आगे कोई टिक नहीं सकता। एक सवाल के जवाब में भाटिया ने कहा इस बार भाजपा प्रदेश में 325 सीटें लाएगी।प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा राजस्थान में उत्तर प्रदेश से ज्यादा अराजकता है।सपा का प्रसपा से गठबंधन भाजपा को कितना नुकसान पहुंचाएगा,यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा पहले गठबंधन हो तो जाने दो।उन्होंने कहा उनके पैरों के नीचे जमीन नहीं है गजब यह है कि फिर भी उन्हें यकीन नहीं है।गौरव भाटिया ने कहा योगी जी का सफल नेतृत्व है और प्रदेश में रामराज्य है।भाटिया ने कहा जहां से हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े हो जाते हैं वहीं से लाइन शुरू हो जाती है।गौरव भाटिया यहां हरचंदपुर के जनपद इंटर कालेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए आये थे।