मनीष अवस्थी
रायबरेली हरचंदपुर। ब्लॉक के चौहनिया गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में के खिताबी मुकाबले में पटेल स्पोर्टिंग क्लब ने पूरेनैकानी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया ।
शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पूरे नैकनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया बैटिंग करते हुए पटेल स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 106 रन का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करते पूरे नेकानी की टीम केवल 76 रन पर सिमट गई पटेल स्पोटिंग टीम की ओर से रोहित तथा शिवम पटेल ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने मैं पूरेनैकनी की टीम नाकामयाब रही।
मुख्य अतिथि मुकेश सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीणों का स्वस्थ मनोरंजन होता है साथ ही ग्रामीण अंचल की छिपी हुई प्रतिभाये निखर कर सामने आती हैं ।
आयोजक मंडल के राहुल पटेल ने बताया कि आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें पटेल स्पोटिंग क्लब ने टूर्नामेंट का विजेता कप हासिल किया ।
इस अवसर पर बउआ सिंह, अतुल पटेल तेज प्रकाश अमन अनिकेत शशिकांत आदि लोग मौजूद रहे