मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। ब्लॉक के चक हिलालगंज मजरे अंगूरी गांव में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने फीता कांटा, वही इस शिविर में कुल 417 का पंजीकरण किया गया शिविर में 204 पशुओं को कीटनाशक दवा पान कराया गया एवं 79 पशुओं की बांझपन चिकित्सा की गई वह 13 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी हरचंदपुर डॉक्टर रमाकांत, प्रेम कुमार सिंह, सारिका सिंह, राहुल वाजपेई, तरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राशिद अहमद, पन्नीलालज़ रामकुमार, मोहम्मद तारिक, ननकू ग्राम प्रधान अंगूरी, नरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान अंगूरी, श्यामलाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पति शांति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।