हैदरगंढ बाराबंकी: बताते चले की न्यू भारत नई सरकार मे सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का अधिकारियों पर सख्त तेवर- सरकार के न्यू जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये हैदरगंढ क्षेत्राधिकारी पुलिस टीम जनता को अपराधियों से भयमुक्त बनाने मे कोई कोर कसर नही छोड रही है। हैदरगंढ सर्किल मे तैनात ईमानदार साफ सुथरी छवि वाली जुझारू निडर अधिकारी सीओ डां बीनू सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल रातो दिन एक करके कडी मेहनत के बीच जागकर जनता को चैन की नीद सुलाने वाली हैदरगंढ क्षेत्राधिकारी सरकार की गाइड लाइन का पालन करने मे शतप्रतिशत हर कदम आगे नजर आ रहीं है।
जहा पर सरकार के सख्त आदेश उच्चधिकारियो के निर्देश हर जिले मे संक्षम अधिकारी सीओ आदि अपने सर्कल मे 24 घंटे तैनात रहे अपने क्षेत्र मे रातो मे गस्त व स्थानीय आवास पर न मिलने पर ऐसे अधिकारियों पर की जायेगी कडी कार्यवाही ऐसे आलसी अधिकारियों को चेतवानी भी दी है। वही पर डियूटी के दौरान अपने कार्यो मे निष्ठावान तेज तर्रार लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली सीओ डां बीनू सिंह अपने सर्किल मे स्वंम कमान सम्भालते हुये हर समय रातों मे भी पुलिस टीम के साथ सडको पर देखी जा सकती है। जिस समय जनता चैन की नीद मे सोती नजर आती है उस समय अपराध व अपराधियों पर अकुश लगाने मे सडको के गलियो मे हैदरगंढ क्षेत्राधिकारी बीनू सिह पुलिस बटांलियन के साथ लगातार दिखाई पड रही है। महिला अधिकारी डां बीनू सिंह वैसे जहा भी पोस्ट रही है जनता के लिये लोकप्रिय न्याय प्रिय निडर अधिकारी के रूप मे चर्चाओ मे बनी रही है। महिला अधिकारी से देर रात हमारे स्थानीय सवांददाता ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो कुछ न कहते हुये बहुत कुछ कह डाला अपराध पर हर तरह से अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता आराजक्ता फैलाने वालो पर भी हमारी पैनी नजर हनेशा बनी रहती है। सीओ ने कहा कि सरकार के आदेश व उच्चधिकारियो के दिशा निर्देश पर हम हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रह कर सुख दुख जानने का प्रयास कर रहे है । जिसमे हमारी पुलिस टीम पूरा सहयोग कर रही है।