मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। स्व,श्री जसवंत सिंह स्मरणीय तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम अडोबर में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि इंद्रेश सिंह (दीपक) समाजसेवी हरचंदपुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि (अडोबर प्रधान)राजेश मौर्य जी मुकेश सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य) इस मौके पर पहुंचे मोनू सिंह भदौरिया,कलाम मुल्ला ,रिज़वान भाई , राजाराम यादव ननकऊ गुप्ता कार्यकर्ता सत्यम तिवारी,रिंकू मिश्रा सचिन द्विवेदी संजीव द्विवेदी अमन सिंह दीपू मौर्या ,अनिरुद्ध वर्मा आदि कार्यक्रम के संयोजक बउआ सिंह भदौरिया (क्षेत्र पंचायत सदस्य) में आए हुए सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया