रायबरेली। (मनीष अवस्थी) महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के खेरवा प्राथमिक विद्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व दूसरे युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है
दरअसल संदीप कुमार निवासी सेमरौता थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी व उसके साथ बाइक पर बैठा शालू कहीं जा रहे थे कि वह जैसे ही खेरवा प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया राहगीरों की मदद से आनन-फानन दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही संदीप ने दम तोड़ दिया वहीं शालू की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।