रिपोर्ट वाजिद हुसैन
लंभुआ/ सुलतानपुर मुखबिर की सूचना पर लंभुआ पुलिस धोपाप गोमती नदी के किनारे वाले क्षेत्र से अवैध शराब बनाने वाले युवक को शराब, तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार की। उप निरीक्षक एसएन पाठ तथा दीपक पांडे, कांस्टेबल आमोद मिश्रा, प्रवीण सिंह, सरताज अहमद द्वारा छापा मारकर पकड़े गए युवक के पास से 5 लीटर शराब तथा शराब में मिलाने के लिए उसके पास से आठ सौ ग्राम यूरिया,तमंचा तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम पता अनिल बेड़िया पुत्र जीतू बेड़िया निवासी लोटिया धोपाप बताया। वह बताया कि शराब को और नशीला बनाने के लिए उसमें यूरिया मिलाते हैं।