रिपोर्ट अमित मिश्रा
निगोहां। बताया जा रहा है कि समेसी के पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले उत्तरावां ग्राम सभा के मजरा सैदापुर में बिजली बकाया बिल के संबंध में उपखंड अधिकारी विशाल कुमार त्रिपाठी एसडीओ व सचिन श्रीवास्तव जेई के आदेशानुसार बकाया बिजली बिल वाले लगभग 15 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। बताया गया है इन सभी उपभोक्ताओं की बकाया राशि पांच हजार से पच्चीस-तीस हजार थी । और बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन सत्यनारायण लाइनमैन राम प्रमोद नरेंद्र एवं धीरज सिंह ने लोगों के बकाया बिल ना देने पर आदेशानुसार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं जैसे ही बकाया बिल जमा करेंगे वैसे ही उनका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।