रायबरेली। लखनऊ की पीली साड़ी वाली रीना की तर्ज़ पर रायबरेली में काली साड़ी वाली प्रीति सामने आई हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के तहत प्रीति की ड्यूटी सलोन में लगी है। हालांकि पहले इनकी ड्यूटी रिज़र्व में थी। प्रीति की खुद इच्छा थी कि उनकी ड्यूटी लगे। बाद में उनकी ड्यूटी नसीराबाद के एक बूथ पर लगाई गई है। प्रीति का कहना है कि चुनाव ड्यूटी मेरे लिए लोकतंत्र की सेवा का माध्यम है। अपने ड्रेस सेंस के बारे में वह कहती हैं कि शिक्षिका होने के नाते हर काम वह पूरी एनर्जी के साथ करती हैं,चुनाव ड्यूटी में भी वह पूरी एनर्जी के साथ जा रही हैं।