रिपोर्ट कपिल तिवारी
सलोन रायबरेली। यूपी सरकार द्वारा सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए। जिसमें आज सलोन कस्बा सहित गणेशगंज बाजार में सभी दुकानदार शासन के निर्देशानुसार दुकाने खोली गई। दुकान खोलने के आदेश से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। अनलॉक के बाद एक बार फिर वीरान हुए बाजारों में रौनक देखने को मिली हैं। सभी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दुकान संचालकों ने शासन के फैसले का स्वागत किया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी सरकार ने करीब एक महीने का कोरोना कर्फ्यू लगाया था। जिसमें आवश्यक सामग्री छोड़ सभी तरह की प्रतिष्ठान बंद रहे। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आने के बाद शासन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोलने की दिशा निर्देश दिए हैं।और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू के साथ सप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। वहीं दुकानदारों ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए दुकान का संचालन किया जाएगा ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। साथ ही सभी व्यापारियों से अपील की है अपने संस्थान में भीड न लगायें और मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करें।