12 दिसम्बर को अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दाल/साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं खाद्य तेल का निःशुल्क होगा वितरण

0
284

मनीष अवस्थी


कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्त राशन की दुकानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रदेश के समस्त जनपदों सहित जनपद रायबरेली में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा-सरसों का तेल/रिफाइंड ऑयल ) का निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कार्यक्रम 12 दिसम्बर को प्रत्येक उचित दर दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति में गेहूं, चावल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, साबुत चना एवं आयोडाइज्ड नमक का निःशुल्क वितरण प्रत्येक उचित दर दुकान पर मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए उनके माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का निशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करायेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय सतर्कता समितियों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाये।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त एसडीएम, बीडीओ व कोटेदारों को निर्देश दिये है कि सभी उचित दर दुकानों को स्थानीय परम्पराओं के अनुरूप सुसज्जित करते हुए उत्सव का वातावरण उत्पन्न किया जाये। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसद, मा. सदस्य विधान सभा/विधान परिषद, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन नगर पालिका/नगर पंचायत, सभासद तथा ग्राम प्रधान की उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.