रायबरेली। डीजे के धुन में बराती इस कदर थिरके कि आपस में एक-दूसरे के हांथ लगने के बाद बराती और घराती दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते लाठी डंडे और ईंटें चलने लगे लगभग आधे घंटे के खूनी संघर्ष में लड़की पक्ष के लोगों को गंम्भीर चोटे आई है मौके पर डीह पुलिस टीम के साथ पहुंच स्थित पर काबू पाया साथ ही रातभर चले वार्तालाभ के बाद पुलिस के साये में शादी को सम्पन्न करवाया गया
दरअसल जिले के डीह थाना क्षेत्र स्थित परसदेपुर के पूरे बैशन संसारी गांव निवासी राम सजीवन की पुत्री अर्चना की शादी प्रतापगढ़ जनपद के मंगापुर रेहुआ लालगंज के अखिलेश के साथ हो रही थी जिसके बाद बराती पक्ष के युवकों द्वारा डीजे को लेकर जमकर तांडव मचाया गया लगभग आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष के बाद पहुंच कर समझा कर मामले को शांत कर घायलों को इलाज के लिए भेजा रात भर पुलिस के घेरे में विवाह की रस्में अदा की गई।