रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू क़े प्रबंधक शशिकांत शर्मा ने विद्यालय क़े अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक एवं स्टाफ से संक्रमण क़े चलते घर में रहने की अपील की है। इस दौरान उन्होने अनुरोध किया है की अभिभावक घर में बच्चों से शिक्षक कार्य करावें एवं शिक्षको का फोन से सहयोग ले। श्री शर्मा ने कहा की इस दौरान अभिभावक, छात्र, शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ घर में भी रह कर साबुन से हाथ धुले एवं साफ सफाई का ध्यान दे। वही विद्यालय क़े प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने लोगो से अपील की है की लोग आस पड़ोस क़े लोगो की मदद भी करते रहे।