निगोहां के नदौली गांव में एक किसान की 18 वर्षिय बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर नीम के पेड से दुप्पटे के सहारे लटका मिला। शौच को गए ग्रामीणों ने शव लटका देख परिवारीजनों को सूचना दी जिसके बाद निगोहां पुलिस को सूचना दी गयी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायगी।
नदौली गांव के रहने वाले किसान छोटेलाल ने बताया कि उनकी बेटी नीलम 18 शनिवार को देर शाम खेतो में धान लगाकर खाना बनाया और परिवार के साथ खाना खाया जिसके बाद घर के सभी लोग सोने चले गए। उनकी बेटी भी बर्तन धोकर सोने चली गयी थी।
रविवार सुबह घर के सामने गांव के एक मंदिर के पीछे नीम के पेड़ से दुप्पटे के सहारे नीलम का शव लटकता मिला । शौच को गए ग्रामीणों ने शव लटका देख परिवारीजनों की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ निगोहां अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एसओ जगदीश पाण्डेय ने बताया की फांसी लगाने का कारण स्पष्ठ नही हो सका पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट अभय दीक्षित