निगोहा में निजी कालेज की वैन खड्ड में पलटी एक दर्जन बच्चे जख्मी-

0
612

निगोहा -के रघुनाथ खेडा एसबीएन इंटर कालेज की मैजिक वैन बच्चो से भरी बुधवार स्टेरिंग फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर गड्ढे में कूद गई मैजिक वैन में सवार एक दर्जन बच्चे चीख पुकार मचाने लगे शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणो ने वैन में फंसे बच्चो को बाहर निकाला वही घटना की सूचना पर स्कूल के प्रबंधक और अभिभावक मौके पहुचे और जख्मी बच्चो को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिये ले गए। जहा बच्चो की स्थित अब सामान्य बताई जा रही है।

निगोहा के रघुनाथखेड़ा में स्थित एसबीएन इंटर कालेज के मैजिक वैन चालक अंशू यादव बुधवार की सुबह 8 बजे कुशमौरा, सुखना खेड़ा, बाजपेयी खेडा से बच्चो को लेकर रघुनाथखेड़ा जा रहा था।इसी बीच बाजपेयी खेडा गांव के बाहर उपमन्यु विधायलय के पास वैन अनियंत्रित होकर खड्ड में कूदकर भरे पानी मे जाकर पलट गई। और शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणो ने वैन में फंसे बच्चो को बाहर निकाला। इस बीच सूचना पर कालेज के प्रबंधक अमरेन्द्र यादव ने मौके पर पहुचकर बच्चो को संभाला और जख्मी बच्चे शुभम, हर्षित, शोभित, निहाल, आयुष, रानी को पीजीआई के निजी अस्पताल ले गये जहा उनका इलाज कराया। और प्रबंधक के मुताबिक अब बच्चो की स्थिति सामान्य है। प्रबंधक अमरेन्द्र यादव ने ने बताया की अचानक वैन की स्टेरिंग फेल होने से हादसा हुआ।

ग्रामीणो ने चालक की पिटाई——-

वैन पलटने से नाराज ग्रामीणो ने वैन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर  पिटाई कर दी। 

रिपोर्ट अभय दीक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.