निगोहां के मंगटइया गांव में तीन बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ छानबीन होने लगी वहीं सूचना पर एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूंछतांछ शुरू की गई जहां ग्रामीणों ने एक दस साल की बच्ची से सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। जहाँ देर शाम तक पूंछतांछ में अपहरण की सूचना फर्जी निकली जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
निगोहा मंगटइया के ग्रामीणो के मुताबिक़ मंगलवार को दोपहर एक 10 साल की बच्ची ने गांव में शोर मचाते हुए बताया कि दो बाइक सवार युवकों ने एक बोरी में तीन बच्चों को भरकर ले गयी, यह सुन ग्रामीणों ने आनन फानन निगोहां एसओ जगदीश पांडेय को तीन बच्चों के अपहरण सूचना दे डाली। जिसके बाद सूचना सर्किल के सभी थानों पर साथ ही एसपी ग्रामीण को दी गयी। वहीं अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। और सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों तरफ कॉम्बिग कर छानबीन करने लगी, वहीं सूचना पर एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूंछतांछ शुरू और घण्टो की पड़ताल में अपहरण की सूचना फर्जी निकली। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि अपहरण की सूचना झूठी थी ग्रामीणों ने एक 10 साल की बच्ची की बताई बात पर ग्रामीणों ने सूचना दे दी थी।
रिपोर्ट अभय दीक्षित