राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

0
209

ऋषि मिश्रा


बछरावां रायबरेली। कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने भारत भूमि के गौरव स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि ” स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम भारतीय अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।” कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय चिंतन परंपरा के प्रतीक पुरुष राष्ट्र निर्माण को जीवन का उद्देश्य मानने वाले स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व अमृत पुरुष के रूप में जनमानस के मन मस्तिष्क में अनंत काल तक चिरस्थाई रहेगा। परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि विवेकानंद ने पुनर्जागरण के प्रतिनिधि के रूप में महान कार्य किए हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। एनसीसीएएनओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विवेकानंद राष्ट्रीय चेतना के पुरोधा रहे। डॉ संदीप सिंह ,डॉ अनामिका वेनू, डॉ पीयूष प्रकाश ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। एनएसएस के स्वयंसेवकों में आलोक, पूजा अंजलि शाहनवाज, दिव्या ,मानसी नेहा आदि ने वर्चुअल अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.