मुज़फ्फरनगर:SSP अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

0
623

मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर एसएसपी ने जनपद की कमान संभालते ही थानों के ताबड़तोड़ निरीक्षण किये थे। थानों में मिली कमियों को थानेदारों से सुधारने के निर्देश दिए थे।

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान चेतावनी भी दी थी किसी भी कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही होगी और लापरवाही व शिकायत मिलने पर तत्काल विभागीय कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मंगलवार को थाना सिविल लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा सभी जगहों को बारीकी से चेक किया और आफिस में फाइलों को भी अच्छे से चेक किया। एसएसपी अभिषेक यादव निरीक्षण के दौरान सन्तुष्ट नजर आए और थाने में तैनात स्टाफ की वाह वाही की ।
एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण के बाद कहा कि थाना सिविल लाइन का आज मेरे द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया है और यहां पर थाना प्रभारी ओर सीओ सिटी और उनकी पूरी टीम के द्वारा बहुत मेहनत की गई है इस थाने में मेरे द्वारा औचक निरीक्षण जनपद में जॉइन करने के 2 दिन बाद भी किया गया था तो यहां पर जो शौचालय हैं जो बेरिके हैं और जो हमारे स्टाफ के रहने की जगह है उसमें बहुत अच्छे से व्यवस्था में सुधार किया गया है चीजो को रूट किया गया है जो पब्लिक के लिए शौचालय बनाए गए हैं उनको पूरा ठीक कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.